देखें PETA इंडिया द्वारा रेसक्यू किए गए “सुंदर” नामक हाथी की दिवाली कैसी रही

Posted on by PETA

PETA इंडिया की ओर से शुभकामनाएँ। आपके दर्शक PETA इंडिया द्वारा आज जारी किया गया यह मनमोहक वीडियो ज़रूर देखना चाहेंगे जिसमें PETA द्वारा रेसक्यू किया गया “सुंदर” नामक हाथी, दिवाली के अवसर पर अपने पसंदीदा फलों का आनंद ले रहा है।

जैसा कि आपको पता होगा कि ‘सुंदर’ का जीवन इतना आनंदमय नहीं था क्यूंकि वर्ष 2007 में जब वह बहुत छोटा था उसे कोल्हापुर के एक मंदिर को उपहार स्वरूप दान दे दिया गया था जहाँ इसे जंजीरों में अकेले कैद रखा जाता था और नियमित रूप से शोषित किया जाता था। जब तक PETA इंडिया को इस हाथी की पीड़ा के बारे में पता लगा तब उसकी एक आँख चोटिल थी, एक कान में छेद था, और पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। पॉल मैकार्टनी, पामेला एंडर्सन, और अमिताभ बच्चन सहित PETA इंडिया के हज़ारों समर्थकों की अपील के बाद, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने PETA इंडिया के हक़ में फैसला सुनाते हुए वर्ष 2014 में सुंदर को मंदिर से रिहा करवाकर “बनेरघट्टा जैविक उद्यान” नामक नए घर में भेज दिया। अब सुंदर आज़ाद है व अपनी मर्जी से सैर कर सकता है, तैर सकता है और दूसरे हाथियों के साथ मस्ती कर सकता है।

बनेरघट्टा जैविक पार्क के मुख्य वन संरक्षक एवं कार्यकारी निदेशक, वनश्री विपिन सिंह (IFS) कहते हैं- “हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है की ‘सुंदर’ अब बनेरघट्टा जैविक पार्क परिवार का एक सदस्य है। वह बेहद सौम्य स्वभाव वाला हाथी है जो अपने बाकी साथियों के साथ-साथ अपने देखभाल कर्ताओं के साथ भी मधुर व्यवहार करता है। वह धीरे धीरे यहाँ के माहौल में ढल गया है और हमारी ओर से उसको हमेशा बेहतर देखभाल एवं असीम प्यार मिलता रहेगा। सुंदर के जीवन में खुशहाली लाने व निरंतर उसे प्यार व समर्थन देने के लिए दुनियाभर में फैले उसके शुभचिंतकों एवं PETA इंडिया को बहुत बहुत आभार!”

सुंदर जैसे अन्य हाथियों की मदद के लिए कृपया हमारे कार्यों कसमर्थन करें