यह वीगन टैटू पशु अधिकारों का समर्थन करते हैं

Posted on by PETA

वीगन टैटू? जी, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!

समय बहुत बदल रहा है और वीगन टैटू इसका सबसे बड़ा उदहारण है। दुनिया भर में संवेदनशील लोग अब खास वीगन स्टाइल के टैटू बनवा रहे हैं।

क्या आपको पता है वीगन इंक क्या है?

कुछ प्रकार के टैटू की इंक ऐसी होती हैं जिन्हें पशु उत्पादित सामग्री से बनाया जाता है। इस प्रकार की नॉन-वीगन इंक में बोन चार, पशु चर्बी से बना ग्लिसरीन या जिलेटिन जैसे पशु व्युत्पन्न सामग्री पाई जाती है। इसलिए जब भी आप टैटू बनवाने जाते हैं तो यह अवश्य पता कर ले कि स्टुडियो में वीगन इंक उपलब्ध हैं कि नहीं या क्या वो आपके लिए वीगन इंक आर्डर कर सकते हैं। अच्छा होगा अगर आप अपने साथ स्वयं का रेज़र भी ले जाए क्योंकि आम रेज़रों में ग्लिसरीन से बने जेल की पट्टी का प्रयोग किया जाता है। साथ ही टैटू की देखभाल करने वाले उत्पादों का भी वीगन होना अत्यंत आवश्यक है।

वीगन टैटू बनवाने के लिए प्रेरणा हासिल करने हेतु नीचे कुछ उदहारणों पर एक नज़र डालें:

मीत अशर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meet Ashar (@ashar_meet)

Ashley Fruno

“वीगन जीवनशैली का अर्थ केवल वीगन भोजन अपनाना ही नहीं है बल्कि जीवन के हर पक्ष में जानवरों की पीड़ा को कम से कम करने का प्रयास है। “वीगन” ऐसा शब्द है जो मुझे और मेरे जीवन के सिद्धान्त को ठीक तरह परिभाषित करता है। और यह टैटू ऐसे जगह है जो सबको दिखाई भी देता है और लोग मुझसे इस बारे में प्रश्न भी करते हैं जिससे बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक करने में मदद मिलती है!“

 

खुशबू गुप्ता

पल्लवी कमथ

“मैंने यह टैटू लोगों में यह जागरूकता फैलाने के लिए लगवाया था कि जानवरों को हर प्रकार की क्रूरता से छुटकारा पाने का पूरा हक है। मैंने जानवरों के हक में वीगन जीवनशैली अपनाई है।“

निरंजन शनमुगनाथन

“मैंने 2004 से वीगन जीवनशैली अपनायी है और यह टैटू मैंने अपने जन्मदिन पर अपनी इस यात्रा का जश्न मनाने और स्वयं को हमेशा पशु अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने हेतु प्रेरित करने के लिए बनवाया था। इस टैटू के माध्यम से लोगों के बीच वीगन जीवनशैली और प्रजातिवाद, पशु संरक्षण और पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने में काफ़ी मदद मिली है।“

 

आज ही अपनी मुफ़्त शाकाहारी/वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें