‘क्रूरता के खिलाफ प्रतिज्ञा लें’: PETA इंडिया ने राष्ट्रव्यापी बिलबोर्ड अभियान के माध्यम से घोड़े-मुक्त शादियों का अनुरोध किया
शादियों के सीज़न से पहले, PETA इंडिया ने आगरा, अजमेर, अमृतसर, रायपुर और सूरत में होर्डिंग लगाकर जनता को शादियों में घोड़ों को नियंत्रित करने के लिए दर्दनाक नुकीली लगामों का उपयोग करने की क्रूर प्रथा के प्रति सचेत किया है और शादी के सूत्र में बांधने वाले जोड़ों से अपने विशेष दिन के दौरान पीड़ित जानवरों का उपयोग न करने का आग्रह किया है। .

Court Road Rani Ka Bagh, Amritsar Cantonment, Amritsar, Punjab – 143001

Great Eastern Rd, Tatyapara, Mominpara, Raipur, Chhattisgarh 492001

Gaurav Path, Near Chaupati, Ajmer, Rajasthan 305004

Radha Nagar Sikandra Chouraha, Agra Uttar Pradesh -282007, India

Ring road Sangrampura, Majura Gate, Surat – 395002
पशु क्रूरता निवारण नियम, 1965 का नियम 8, काँटेदार लगामों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाता है फिर भी PETA इंडिया के निरीक्षण में पाया गया है कि ये क्रूर उपकरण जानवरों के मुंह में एक सेंटीमीटर से अधिक गहराई तक घुसे हुए होते हैं, जो उनके होठों और जीभ को चीरते हैं और दर्द की चरम सीमा तक ले जाते हैं जिससे घोड़ों को दर्द, खूनी घाव, अत्यधिक मनोवैज्ञानिक आघात और आजीवन क्षति होती है।
कुछ साल पहले, दिवंगत अभिनेता व हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने शादियों और अन्य समारोहों में इस्तेमाल होने वाले घोड़ों की पीड़ा को उजागर करने के लिए एक वीडियो भी बनाया था।
जैसे-जैसे काँटेदार लगामों की क्रूरता के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, कई नए जोड़े अपने विवाह में अब बिना घोड़े वाली बारात का विकल्प चुन रहे हैं, जिसमें पैदल चलने से लेकर फैंसी कारों में पहुंचना और यहां तक कि हेलीकॉप्टर से बारात लाना भी शामिल है। जिन सेलेब्रिटी जोड़ों की शादियां बिना घोड़ी के हुईं, उनमें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय, जहीर खान और सागरिका घाटगे, अंगद बेदी और नेहा धूपिया, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, आनंद आहूजा और सोनम कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, और वरुण धवन व नताशा दलाल शामिल हैं।