पॉल मेकार्टनी और अन्य सितारे जैमलयथा (जॉयमाला) के समर्थन में सामने आए

Posted on by Erika Goyal

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के दिग्गज सर पॉल मेकार्टनी (जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बैंड “द बीटल्स” का हिस्सा रहे हैं) ने भारत के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी को एक तत्काल पत्र भेजकर उनसे जैमलयथा (जॉयमाला) नामक शोषित हथिनी को बचाने हेतु तत्काल कदम उठाने और उसे एक उपयुक्त बचाव केंद्र में भेजने का अनुरोध किया है। यह पत्र पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया की याचिका के समर्थन में और महावतों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के दौरान दर्द में चिल्लाती हुई हथिनी  के दो अलग-अलग वीडियो वायरल होने के बाद लिखा गया है।

पॉल मेकार्टनी एक शाकाहारी हैं, और अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “1960 के दशक में जब मैंने इंडिया की यात्रा की थी, तब से अब तक यह देश मेरे लिए एक आध्यात्मिक स्थान हैं। मैं जानवरों के प्रति भारत के सांस्कृतिक प्रेम से प्रभावित था। मुझे इसकी पूर्ण जानकारी है कि भारत में हाथियों का बहुत सम्मान किया जाता है और इसे देश का राष्ट्रीय विरासत पशु माना जाता है; लेकिन हर जगह की तरह भारत में भी कुछ लोगों द्वारा पशुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कोई भी देश इस प्रकार की क्रूरता को कैसे संबोधित करता है, यह उसके मूल्यों को परिभाषित करता है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि बुरी तरह से शोषित जैमलयथा (जॉयमाला) को जल्द से जल्द एक उपयुक्त बचाव केंद्र में भेजने के लिए कार्रवाई की जाएगी, जहां उसे अपने मानसिक और शारीरिक घावों के लिए आवश्यक देखभाल प्रदान की जा सके और वह अपना जीवन अन्य साथियों के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से व्यतीत कर सके। मुझे विश्वास है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि जैमलयथा ने अपने जीवन में अत्यधिक पीड़ा को झेला है और अब उसे अपना बचा हुआ जीवन अपने क्रूर प्रशिक्षकों से दूर, एक पुनर्वास में अन्य हाथियों के साथ बिताना चाहिए।“ मेकार्टनी ने यह भी कहा कि जैमलयथा की पिटने वाली वीडियो दिल दहला देने वाले हैं और “हाथी समझदार एवं सामाजिक जानवर होते हैं और इन्हें एकांत कारावास में रहने के लिए मजबूर करना बहुत क्रूर है।“ प्राकृतिक रूप से हथिनी अपना जीवन अपने परिवार के साथ समूह में व्यतीत करती हैं।

PETA इंडिया ने 27 जुलाई को तमिलनाडु और असम में वन विभाग के अधिकारियों को जेमाल्याथा की एक पशु चिकित्साकीय निरीक्षण रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में सामने आया कि जयमाला के साथ होने वाली यह क्रूरता इतनी नियमित प्रतीत होती है कि महावत ने जांच दल के सामने ही जयमाला को नियंत्रित करने हेतु उसकी त्वचा को नोचने के लिए सरोते (प्लायर) का इस्तेमाल किया। इस हथिनी के महावत द्वारा निरीक्षकों को फ़ोटो एवं वीडियो फुटेज लेने से मना किया गया था लेकिन फिर भी हमारी टीम उसकी स्थिति का दस्तावेजीकरण करने में कामयाब रही। यह निरीक्षण जून 2022 में और फरवरी 2021 में दो अलग-अलग वायरल वीडियो सामने आने के बाद किया गया, जिसमें जिसमें दो अलग-अलग महावतों द्वारा जयमाल्या को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। इस हथिनी को श्रीविल्लीपुथुर नचियार थिरुकोविल के पास कृष्णन कोविल मंदिर का गर्भगृह में पीटा गया जो मंदिर के सबसे पवित्र स्थानों में से एक हैं और यह विडंबना है कि इसे एक कायाकल्प शिविर माना जाता है।

रविवार को माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, अर्जुन रामपाल, अश्मित पटेल, आफताब शिवदासानी, राहुल देव, ऐंद्रिता रे, साहिल सलाथिया, डेनियल वेबर, अनीता डोंगरे, डॉ श्रीराम नेने, हीना सिद्धू, अंजू महेंद्रू, अमान अली बंगश, अयान अली बंगश, और अनुज सचदेवा सहित फिल्मी, संगीत, खेल एवं फैशन जगत के कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिये PETA इंडिया का समर्थन किया एवं तमिलनाडु और असम की सरकारों से जैमलयथा को तत्कालिक तौर पर विशेष देखभाल के लिए किसी बचाव केंद्र भेजने का आह्वान किया, जहां वह बिना जंजीरों के अन्य हाथियों के साथ अपना जीवन शांतिपूर्ण ढंग से बिता सके। हाल ही में जेनेलिया देशमुख, सनी लियोन, पापोन, कुणाल कपूर, पूजा भट्ट, जीवेशु अहलूवालिया, अतुल कसबेकर, अदा शर्मा और कविता कौशिक जैसी हस्तियों ने भी ट्विटर पर #FreeElephantJeymalyatha अभियान का समर्थन किया था।

शोषित जैमलयथा को बचाने में सहायता करें