PETA इंडिया के साथ ‘विश्व सफाई दिवस’ पर जुडें और पशु एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें

Posted on by PETA

क्या आप पृथ्वी और इसके सभी निवासियों की सहायता करना चाहते हैं? इसके लिए आप ‘विश्व सफाई दिवस’ (18 सितम्बर) के अवसर पर दुनियाभर के लोगों की तरह एक समूह बनाकर अपने इलाके से पशुओं के लिए हानिकारक प्लास्टिक बैग और अन्य कचरा इकट्ठा कर सकते हैं। यह अपने आसपास के वातावरण को साफ़ और स्वस्थ बनाने हेतु एक बेहतरीन अवसर है।

इस प्रकार के कचरे और ख़ासकर प्लास्टिक के हमारे आसपास, सागर, और समुद्र तट पर इक्कठा होने से एक वैश्विक संकट का उदय हुआ है। इतने बड़े पैमाने पर कचरे के उत्पादन और बहाव से गायों एवं समुद्री जीवों समेत कई जानवर प्रभावित होते हैं। उदाहरण के लिए, व्हेल और डॉल्फ़िन जैसे समुद्री जीवों को अपचनीय प्लास्टिक मलबे से भरे पेट के साथ तटों के किनारे पाया गया है। इसके अलावा प्लास्टिक के सूक्ष्म कण हमारे पीने के पानी को भी संक्रमित करते हैं जिससे मनुष्यों सहित सभी जानवरों के स्वास्थ्य को खतरा है।

हम सभी इस समस्या के समाधान हेतु अपना योगदान दें सकते हैं। आप सड़कों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, झीलों, नदियों और समुद्र तटों के किनारे सफाई अभियान आयोजित करके लोगों के बीच कचरे से जानवरों को पहुंचने वाले नुक्सान के खिलाफ़ जागरूकता फैला सकते हैं और लोगों को एकल-उपयोग प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

इसके लिए कुछ कदम नीचे दिए गए हैं:

  1. यह तय करें कि आप 18 सितंबर को सफाई अभियान कहां आयोजित करेंगे।
  2. दस्ताने और बायोडिग्रेडेबल कचरा बैग खरीदें।
  3. सफाई करते समय, एक छोटा वीडियो बनाएं जिसमें आप इस मिशन में भाग ले रहे हों।
  4. वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करें।
  5. PETA इंडिया (@petaindia) को टैग करें, और हैशटैग #WorldCleanUpDay और #SayNoToSingleUsePlastic का उपयोग करें।

इस वीडियो को अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करें:

इस पोस्टर को प्रिंट करके अपने इलाके में लगाए:

 

इस पोस्टर की एक प्रिंटेड कॉपी आर्डर करने के लिए हमें [email protected] पर “Clean-Up Poster” सब्जेक्ट लाइन लिखकर मेल करें और इस मेल में अपना नाम और पता ज़रूर साझा करें। हम आपको यह पोस्टर स्वयं भेजने का पूरा प्रबंध करेंगे।