एक सेलेब्रिटी द्वारा बचाव कर लायी गयी बिल्लियाँ अब किसी के घर की शान बनेंगी

Posted on by PETA

Kittens adoption

बिल्लियों का बचाव करने वाले “सदा सईद” एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यह जानने के बाद कि मुंबई की व्यस्त सड़कों पर 6 सप्ताह की नन्ही बिल्लियों को किसी ने मरने के लिए छोड़ दिया, वीगन अभिनेत्री सदा सईद ने बिना देरी किए कार्यवाही करते हुए इन तीनों बेघर बिल्लियों को अपने घर ले आई व जब तक उनके लिए किसी स्थायी घर का इंतेजाम नहीं हो जाता तब तक उनकी देखभाल करती रहेंगी।

 

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ‘सदा सईद’ ने किसी जरूरतमन्द जानवर की मदद की हो। ‘सदा’ ने अभी तक 50 से भी अधिक बेघर बिल्लियों का बचाव कर उनके पुनर्वास का काम किया है इनमे शेरु एवं लैला नामक वो दो बिल्लियाँ भी हैं जो अब उन्ही के परिवार का हिस्सा हैं। बहुत साल पहले बरसात के दौरान सड़क पर एक तेज़ गति से आती कार से टकराने से बचे कुत्ते के बच्चे का बचाव करने के लिए उन्हे PETA की ओर से “हीरो टू एनिमल्स” पुरुस्कार से भी नवाजा गया था।

sadaa kitten adoption

सदा सईद कहती हैं- “मैं घरेलू जानवरों के साथ पलकर बड़ी हुई हूँ, मुझे अच्छा नहीं लगता की कोई उन्हे पालतू बोले क्यूंकि वो चार पैरों वाले मेरे प्यारे दोस्त हैं। इन्ही जानवरों ने मुझे सिखाया है की ताकत के असली मायने क्या होते हैं। मैंने ऐसी बहुत सी बिल्लियाँ देखी हैं जो कार दुर्घटना का शिकार हुई हैं लेकिन तमाम दर्द एवं पीड़ा के बावजूद उन्होने धेर्य नहीं खोया व बीमारियों व चोटों से उबर कर दुबारा खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।”

एक पशु चिकित्सक ने सदा द्वारा बचाव कर लायी गयी बिल्लियों की जांच कर बताया की वह बिल्लियाँ अब स्वस्थ्य है व गोद लिए जाने हेतु तैयार हैं। यदि आप मुंबई या आसपास कहीं रहते हैं व किसी एक या दो बिल्लियों को अपनाना चाहते हैं तो कृपया पर [email protected] ई-मेल भेजें। गोद दिये जाने से पहले बिल्लियों की नसबंदी व टीकाकरण किया जाएगा व इन बिल्लियों को आपके घर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी PETA इंडिया की होगी।