PETA इंडिया की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ वन विभाग ने रायपुर के एक व्यक्ति पर लंगूर का शोषण करने और उसको अवैध हिरासत में रखने के खिलाफ़ मामला दर्ज़ किया

Posted on by Shreya Manocha

सोशल मीडिया पर एक बंदी ग्रे लंगूर, जिसे आमतौर पर हनुमान जी का अवतार माना जाता है, की गर्दन में पट्टा बांधकर पिटाई करने का एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद, PETA इंडिया ने छत्तीसगढ़ वन अधिकारियों के साथ तत्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए कथित अपराधी के खिलाफ़ लंगूर के साथ शोषण और इसे अवैध हिरासत में रखने के लिए एक प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट (POR) दर्ज़ करी। इस POR को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम (WPA), 1972 की धारा 9, 39 और 51 के तहत पंजीकृत किया गया है। ग्रे लंगूर WPA, 1972 की अनुसूची II के तहत संरक्षित प्रजाति के पशु हैं, जिन्हें पकड़ने या “पालतू जानवर” के रूप में कैद करने पर तीन साल तक की जेल, 1 लाख रुपये तक के जुर्माने या दोनों का प्रावधान है।

इस बचाव कार्य के बाद, लंगूर को स्वास्थ्य जांच और पुनर्वास के लिए नंदनवन जंगल सफारी, नया रायपुर भेजा गया। संबंधित औपचारिकताएं पूरी होने के बाद लंगूर को बाद में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रकृति में छोड़ दिया जाएगा। अपने प्राकृतिक आवास में लंगूर 100 के समूहों में रहते हैं। वे अपना अधिकांश समय खेलने, सजने-संवरने और अन्य सामाजिक गतिविधियों में बिताते हैं। लंगूर परिवार के सदस्य हमेशा खतरे को भांपते रहते हैं और तुरंत अपने प्रियजनों की रक्षा के लिए दौड़ पड़ते हैं।

जानवरों के प्रति क्रूरता या उनसे जुड़ी आपात स्थिति की रिपोर्ट करने के लिए, कृपया PETA इंडिया को 9820122602 पर कॉल करें। 

पशु शोषणकारियों के खिलाफ़ मज़बूत दंड प्रावधान लाने में हमारी सहायता करें!