केंद्र सरकार की पहल- रसायनों की जांच हेतु जानवरों पर कम से कम परीक्षण की योजना

Posted on by PETA

PETA इंडिया के सहयोग से “रसायन और पेट्रो रसायन विभाग”, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने सार्वजनिक परामर्श के लिए ‘रसायन (प्रबंधन और सुरक्षा) नियम 20 का प्रस्ताव जारी किया है। संशोधित ड्राफ्ट में जानवरों पर परीक्षण को कम करने के प्रावधान शामिल हैं – लेकिन इस दिशा में अभी बहुत कुछ और किया जाना बाकी है।

white rabbit

PETA इंडिया अकेला ऐसा पशु अधिकार संगठन था जिसने इन नियमों को अंतिम रूप देने के लिए 11 मई 2020 को आयोजित परामर्श बैठक में भाग लिया व मानव स्वास्थ एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु कम से कम पशुओं का इस्तेमाल करते हुए उचित एवं कारगर गैर पशु परीक्षण तकनीकों को इस्तेमाल करने की अनेकों सिफ़ारिशें प्रस्तुत की। PETA द्वारा सुझाई गयी सिफ़ारिशों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। परीक्षणों को दुबारा से न करना पड़े इसके लिए ड्राफ्ट में यह कहा गया है कि जानवरों पर पुनः परीक्षण करने से पहले पुराने परीक्षण के आंकड़ों पर गौर किया जाए व विदेशी न्यायालयों में पदार्थों के पंजीकरण के लिए प्रस्तुत किए गए आंकड़े भी रसायनिक नियामक विभाग के द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।

यह प्रस्तावित नियम 2 पुराने नियमों की जगह ले लेंगे – “निर्माण, भंडारण एवं खतरनाक रसायनों का निर्यात नियम 1989” तथा “रासायनिक दुर्घटना (आपातकालीन योजना, तैयारी और प्रतिक्रिया) नियम 1996”, यह नियम भारत में आयात या निर्मित किए गए रसायनों के उपयोग से जुड़े ख़तरों की पहचान करने और उनके प्रबंधन के लिए एक बहुमुखी कार्यक्रम की स्थापना करने हेतु बने थे।

हमने जानवरों पर परीक्षणों को कम करने के और भी अनेकों अन्य सुझाव भी दिये हैं जैसे एक ही पदार्थ को पंजीकृत करने वाली कई कंपनियों के लिए अनिवार्य होगा कि वह उस पदार्थ के परीक्षण से संबन्धित आंकड़े आपस में साझा करें ताकि एक ही पदार्थ के पंजीकरण के लिए जानवरों पर अलग अलग जगह पर बार बार परीक्षण न करने पड़े। नियमित रूप से OECD वैध गैर-पशु विधियों की उपलब्धता के बारे में अपडेट जानकारी प्रदान करके और तकनीकी दस्तावेज़ तथा परीक्षण प्रस्तावों की समीक्षा के बारे में प्रभाग द्वारा वैज्ञानिक सहायता प्रदान करने वाले नियमों के तहत अन्य इकाइयों के अलावा एक ‘गैर-पशु विधियों’ से संबन्धित इकाई की स्थापना हो जिससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि जानवरों पर परीक्षण तभी किया जाए जब कोई और रास्ता न बचा हो।

भारत में हर साल, मानव स्वास्थ एवं पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर रसायनों की विश्वसनीयता जांच हेतु अनेकों पशुओं पर परीक्षण कर उनको मार दिया जाता है। इस तरह के परीक्षणों में जानवरों को जबरन जहरीले खाद्य एवं पेय पदार्थों खिलाये पिलाये जाते हैं, रसायन युक्त पदार्थों को उनके पेट में पहुँचाकर उसके प्रभाव जाँचे जाते हैं, या मरने से पहले उन्हें जबरन सुंघाए जाते हैं। PETA इंडिया सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा ताकि इस तरह के रेग्युलेट्री परीक्षणों मे जानवरों के इस्तेमाल की जगह गैर पशु प्रयुक्त तकनीकों का इस्तेमाल किया जाये

हमारे अभियानों का समर्थन करें