क्या आप मुस्लिम होकर भी वीगन जीवनशैली अपना सकते हैं ? जी हाँ ! इस बारे में अधिक जानकारी के लिए PETA इंडिया के इंस्टाग्राम लाईव में भाग लें

Posted on by PETA

क्या आपने कभी वीगन जीवनशैली जीने वाले मुस्लिम के बारे में सुना हैं? यह जानना ज़रूरी है कि वीगन जीवनशैली अपनाने वाले लोग हर धर्म/मजहब में हैं। अगर आप मुस्लिम हैं या वीगन जीवनशैली के बारे में अधिक जानकारी हाँसिल करना चाहते हैं तो 16 जुलाई को ठीक शाम 5 बजे PETA इंडिया के इंस्टाग्राम लाईव में भाग ले: www.instagram.com/petaindia

इस लाईव टॉक शो में आमिर नबी (लीगल एसोसिएट, PETA इंडिया ), रूबीना अलि खान, मो. शाकिब, और तहसीन मेहदी दुदानी वीगन जीवनशैली के बारे में चर्चा करेंगे और यह समझाने का प्रयास करेंगे कि वीगन जीवनशैली इस्लाम धर्म के साथ मेल खाती है। यह प्रतिभागी वीगन जीवनशैली अपनाने की इच्छा रखने वाले लोगों और क्रूरता-मुक्त ईद हेतु अपने कुछ सुझाव भी साझा करेंगे।

रूबीना अलि खान ने दो कुत्तों को गोद लिया है और यह Vego’s Plant Based Kitchen की सह-संस्थापक भी हैं जो कि एक वीगन फूड-डिलीवरी किचन है।

मोहम्मद शाकिब जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र हैं और Worldwide Project for Conservation of Environment के संस्थापक हैं। यह नियमित रूप से पर्यावरणवाद और वीगन जीवनशैली से संबंधित चर्चा में भाग लेते हैं।

तहसीन मेहदी दुदानी SHARAN India में एक फैसिलिटेटर हैं। इन्होंने पूर्णतया वीगन भोजन की जीवनशैली अपनाकर टाइप 2 मधुमेह से छुटकारा पाया है।

हमारे प्रतिभागी आपके सभी सवालों के जवाब देने की भी कोशिश करेंगे, तो मिलते हैं 16 जुलाई को शाम 5 बजे इंस्टाग्राम लाइव पर !

क्या आप प्रेरित महसूस कर रहे हैं? आज ही हमारी मुफ़्त शाकाहारी/वीगन स्टार्टर किट आर्डर करें।

आज ही अपनी मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट पाएँ!