PETA इंडिया की मदद से तेलंगाना में अवैध बलि से भैंस का नन्हा बछड़ा बचाया गया

Posted on by Erika Goyal

जून के पहले सप्ताह में, तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल ज़िले के उंडावेली गांव स्थित एक मंदिर में अवैध रूप से बलि चढ़ाए जाने वाले एक नर भैंस के बछड़े को बचा लिया गया। यह कार्रवाई PETA इंडिया को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उंडावेली पुलिस स्टेशन की त्वरित और संवेदनशील हस्तक्षेप के चलते संभव हो सकी।

जब PETA इंडिया को एक नन्हे नर भैंस के बछड़े की अवैध बलि की विश्वसनीय जानकारी मिली, तो संस्था ने तुरंत उंडावेली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर से संपर्क किया। पुलिस अधिकारियों ने बिना किसी देरी के त्वरित कार्रवाई की और 4 जून 2025 की तड़के लगभग 1:00 बजे बलि को सफलतापूर्वक रोक दिया।

इस बचाव अभियान को हैदराबाद स्थित मेट्टू एनिमल संरक्षण की संस्थापक सुश्री लता निम्मा के सहयोग से अंजाम दिया गया। उन्होंने समय रहते PETA इंडिया से संपर्क कर जो शिकायत दर्ज कराई, वही इस बछड़े को बचाने में निर्णायक साबित हुई।

बचाए गए बछड़े को शुरुआत में अस्थायी देखभाल में रखा गया और इसके बाद उसे उपचार, पुनर्वास और आजीवन देखभाल के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित एक पशु पुनर्वास आश्रय कलोटे एनिमल ट्रस्ट में स्थानांतरित किया गया। इस सुरक्षित अंतर-राज्यीय स्थानांतरण की व्यवस्था PETA इंडिया द्वारा स्थानीय अधिकारियों के पूर्ण सहयोग से की गई।

जिस प्रकार मानव बलि को आज हत्या के रूप में पहचाना और निंदा किया जाता है, उसी तरह पशुओं की बलि जैसी पुरानी और अमानवीय प्रथा को भी अब पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। हम जनता से अपील करते हैं कि ऐसी क्रूर परंपराओं को ठुकराएं और करुणा को अपनाएं। उंडावेली पुलिस स्टेशन – विशेष रूप से स्टेशन हाउस ऑफिसर श्री पी. महेश – की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक नन्हे भैंस के बछड़े की जान हिंसक मौत से बच सकी।

गुजरात, केरल, पुडुचेरी और राजस्थान जैसे राज्यों में पहले से ही किसी भी मंदिर या उसके परिसर में किसी भी पशु की धार्मिक बलि पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध है। वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह निषेध किसी भी सार्वजनिक धार्मिक उपासना स्थल, उसके परिसर, या किसी धार्मिक सभा या जुलूस — जो सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित हो — में लागू होता है।

पशुओं के प्रति क्रूरता की सूचना दें

पशु बलि से जुड़े कानूनों में सुधार लाने में सहयोग करें