अमेज़न के जंगलों को आग से बचाने के लिए आप यह 5 काम कर सकते हैं

Posted on by PETA

लियोनार्डो डिकेप्रियो की तरह आपको लाखों रुपये देने की जरूरत नहीं और ना ही जंगलो में दहक रही आग के लिए खुद को असहाय समझना चाहिए। नीचे दी गयी 5 गतिविधियों के द्वारा आप मदद कर सकते हैं-

1. आग से आग को बुझाओ। आज रात को भोजन में वीगन बर्गर खाओ। 

View this post on Instagram

#GoBeyond this #EarthDay ? It makes intuitive sense that if you take the animal out of the equation, you can make meat much more efficiently, but how much more? ———————————— If you haven't had the chance to check out the peer-reviewed Life Cycle Analysis (LCA) we lead with The University of Michigan quantifying the environmental difference between the Beyond Burger and a beef burger, today is the day. The study concluded that The Beyond Burger uses 99% less water, 93% less land, generates 90% fewer Greenhouse Gas Emissions (GHGE), and requires nearly 50% less energy than a beef burger. ———————————— Link in bio to learn more about the study.

A post shared by Beyond Meat (@beyondmeat) on

पशुओं की खेती करने वालों ने जंगलों की जगह वहाँ जानवरों को रखने तथा उनके लिए सोयाबीन व अन्य फसलें  उगाने के लिए जंगलों  को हटाने के लिए वहाँ आग लगाई है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1970 से लेकर अब तक पशु पालन में 91% वृद्धि हुई है। मांस के लिए पशुपालन करना इस ग्रह के लिए बाकी अन्य गतिविधियों के मुक़ाबले सबसे अधिक खतरनाक है।  लेकिन वीगन बनकर आप मदद कर सकते :

 

2. यह सुनिश्चित करें की आपका अगला बैग, पर्स एवं जूतों का जोड़ा वीगन लैदर से निर्मित है। 

View this post on Instagram

The Fashion Awards 2019 at the JD Institute of Fashion Technology India @jdinstituteofficial showcased vegan fashion, proving that compassion is always in vogue! http://petain.vg/4r9 (Tap the link in the bio) #VeganLife #veganfashion #VegansOfInstagram #GoVegan #PetaIndia

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia) on

गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार “जंगलों की तबाही सिर्फ मांस के लिए ही नहीं बल्कि विश्व भर में लैदर की बढ़ती मांग का भी एक कारण है”। एक गाय को मार कर उसका मांस बेचने से  जितने पैसे मिलते हैं उस से कहीं ज्यादा उसकी खाल बेचने से मिलते हैं और यही एक बड़ा कारण है कि पशु पालन हेतु जगह बनाने के लिए इन जंगलों की कटाई की जा रही है।

View this post on Instagram

Cattle ranchers in Brazil JBS SA – the largest leather processor in the world – not only hurt the environment but also hurt cows and bulls who are BRANDED on the face, ELECTROCUTED, and BEATEN before finally being SLAUGHTERED to be made into the leather interiors offered by the world’s largest car companies. DO YOUR BIT TO HELP: http://petain.vg/448 [link in bio] #LeatherFree #DitchLeather #AnimalRights #AnimalCruelty #PetaIndia

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia) on

3. इस फिल्म को देखिये हालांकि बहुत से पर्यावरण संस्थाएं भी नहीं चाहती की आप यह फिल्म देखें-  Cowspiracy: The Sustainability Secret.

इस फिल्म में दिये गए आंकड़े आपको अमेज़न के जंगलों में लगी आग के कारणों  को समझने में मदद करेंगे।

 

4. दूध, चीज़, दहीं एवं आईसक्रीम के लिए केवल डेयरी मुक्त उत्पाद ही चुनें- 

डेयरी उद्योग भी वनों की कटाई, स्रोतों का अत्यधिक इस्तेमाल तथा जलवायु परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आप जब भी डेयरी मुक्त उत्पाद खरीदते हैं आप वास्तव में एक सकारात्मक बदलाव में अपना योगदान देते हैं। PETA इंडिया ने कुछ शानदार डेयरी मुक्त उत्पादों की सूची तैयार की है।

 

5. आप स्वयं एवं अपने दोस्तों के लिए मुफ़्त वीगन/शाकाहरी स्टार्टर किट का ऑर्डर करें व सकारात्मक बदलाव की शुरुआत करें- 

*****

अगर आप उन लोगों में से एक है जो वीगन जीवनशैली अपनाकर अमेज़न जैसे जंगलों की रक्षा करना चाहते हैं तो PETA इंडिया इस काम में आपकी मदद करेगा।

मुझे मुफ़्त वीगन/शाकाहारी स्टार्टर किट भेजें