‘वीवर्क’, मांस पर प्रतिबंध लगता है। PETA के पास उनके 6000 कर्मचारियों के लिए वीगन स्टार्टर किट है।

Posted on by Surjeet Singh

प्लास्टिक पाईप का त्याग करना निश्चित रूप से एक बेहतर कदम है किन्तु न्यूयॉर्क में सांझा कार्यक्षेत्र प्रदान कराने के दिगज्ज “वीवर्क” जो हमेशा ही सामाजिक कार्यो में अग्रणी योगदान करते हैं ने अपने समस्त आयोजनों से मांस को हटा दिया है व साथ ही साथ समस्त कर्मचारियों को भी बता दिया है कि उनके खाने के बिल में मांस के बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा। उनकी इस पहल पर PETA अमेरिका द्वारा उन्हे प्रतिष्ठित “दयालु व्यापार” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह नयी नीति विश्वभर में उनके 6000 कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से लागू होती है जिसका मतलब है कि कंपनी का आगामी समर कैंप गाय, मुर्गी एवं सुअर मांस रहित होगा। CNN द्वारा प्राप्त एक ईमेल के अनुसार, वीवर्क के सह संस्थापक मिगुयल म्क्केलये कहते हैं कि “महज उन 3 दिन में अनुमानित तौर पर लगभग 10,000 जानवर मरने से बच जाएंगे। मांस का बहिष्कार करने से वीवर्क वर्ष 2023 तक 16.7 बिलियन गैलन पानी, 445.1 मिलियन पाउंड CO2 उत्सर्जन तथा 15 मिलियन जानवरों को बचा सकेगा।“

किसी भी व्यक्ति के लिए पर्यावरण की मदद करने का सबसे अच्छा तरीका है कि वो वीगन अपना लें।

जैसा की म्क्केलये ने अपने कर्मचारियों को लिखा कि पर्यावरण पर से व्यक्तिगत प्रभाव को कम करने के लिए एक हाइब्रिड कार लेने से कही ज्यादा आसान तरीका है कि मांस की आदत का त्याग किया जाए।

इसीलिए PETA अमेरिका (एवं पर्यावरण विज्ञान समुदाय का एक बड़ा हिस्सा) पिछले कई दशकों से लोगों कों यही बता रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है की जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों का मुक़ाबला करने के लिए वैश्विक स्तर पर शाकाहारी भोजन को अपनाने की आवश्यकता हैं। PETA अमेरिका वीवर्क की कार्यवाही की सराहना करता है। हमें आशा है की निकट भविष्य में कंपनी 100 प्रतिशत वीगन की नीति भी अपनाएगी।

आज दिखा दें कि आप भी दयालू है, आज ही वीगन अपनाएं ।

जो व्यक्ति भी वीगन अपनाता है वो न सिर्फ अपने ग्रह पृथ्वी की सुरक्षा में योगदान देता है बल्कि प्रतिवर्ष लगभग 200 जानवरों को अंडा, मांस तथा अन्य डेयरी उत्पादों के लिए हिंसा व दुर्व्यवहार का शिकार होने से भी बचाता है। डेयरी उद्योग जहां जानवरों को गंदे शेड के नीचे बेहद छोटे बाड़ों में रखा जाता है, निरंतर रूप से उनके साथ हिंसा कि जाती है व सचेत अवस्था में होने के बावजूद उनका गला काट कर उनकी हत्या कर दी जाती है।

जो कोई भी जानवरों को बचाना तथा पर्यावरण की रक्षा करना चाहता है, उसे आज ही मुफ्त वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर कर इस दुनिया को सुरक्षित रखने शुरुआत करनी चाहिए।