फिल्मस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर पशु संरक्षण कानून को मजबूत बनाने की अपील की

Posted on by Surjeet Singh

PETA इंडिया की तरफ से बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ने प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी को एक पत्र लिखकर पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालो के लिए सख्त कानून बनाने का आग्रह किया है।

पत्र में मल्होत्रा ने इंगित किया है की भारत में जानवरों के संरक्षण हेतु बनाए गए कानून “प्रीवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स एक्ट -1960” के तहत जानवरों पर जुर्म करने का प्रथम दोषी पाये जाने पर महज 50 रुपये जुर्माने का प्रावधान है जो की कलाई पर थप्पड़ मारने जैसा दंड है।

Photo Credit Pavitr Saith

 “देशभर के समाचार पत्र पशुओं के खिलाफ होने वाली दुर्व्यवहार की घटनाओं से भरे पड़ें हैं। इन घटनाओं में कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया, गाय को एसिड डालकर जला दिया गया व बिल्लियों को पीट -पीट कर मार दिया गया। यह हमारे जानवरों से प्यार करने वाले देश की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है।“

मनोवेज्ञानिकों, समाजशास्त्रियों तथा कानून प्रवर्तन संस्थाओं ने यह बताया है की जो बच्चे जानवरों को नुकसान पहुंचाते है वो आगे चलकर इन्सानों के प्रति भी हिंसक बर्ताव करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं-“अगर जानवरों के प्रति अपराध के दोषियों को जेल की सजा, पर्याप्त जुर्माना, उनकी काउन्सलिंग तथा जानवरों के साथ उनके संपर्क पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो यह कहा जा सकेगा कि हमने भारतीय संविधान की धारा 51A(G) को प्रभावी रूप लागू किया है व जानवरों के प्रति करुणा तथा समाज को हिंसक व्यवहार अपनाने से बचाया है।“ इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा PETA इंडिया की एक मुहीम के तहत कुत्तों तथा बिल्लियों की नसबंधी को प्रोत्साहित करते नजर आए थे। जानवरों के संरक्षण कानून को मजबूत बनाने की मांग करने वालों की सूची में अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हो गए हैं, उनके अलावा इस सूची में जॉन अब्राहम, जेकलीन फर्नांडीस, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन थडानी, डॉ किरण बेदी, विराट कोहली, शिखर धवन एवं अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

आप भी जानवरों की मदद कर सकते हैं। जानवरों के प्रति दुर्व्यवहार करने वालों के लिए मजबूत दंड की मांग की याचिका पर हस्ताक्षर करें।

अब कार्रवाई करें