PETA इंडिया का ‘Thou Shalt Not Kill’ बिलबोर्ड अभियान कई शहरों में

Posted on by PETA

PETA इंडिया ने पणजी और तिरुवनंतपुरम में बिलबोर्ड लगवाकर जनता को याद दिलाया है कि किसी सजीव जानवर की जान न लेना भी धर्म की कसौटी है। यह बिलबोर्ड PETA इंडिया के साथियों द्वारा की गई एक अंतरराष्ट्रीय अपील का भाग हैं जिसके अंतर्गत Rome की Vatican City और US के कई शहरों में भी बिलबोर्ड लगवाकर लोगों से सभी सजीव प्राणियों के प्रति दयालुता दिखाने का अनुरोध किया गया है। यह बिलबोर्ड ईस्टर की छुट्टियों के समय लगवाए गए हैं जिससे अधिक से अधिक परिवार वीगन जीवनशैली अपनाने का संकल्प ले सकें।

PETA इंडिया के विज्ञापन पणजी और तिरुवनंतपुरम में शहर के प्रवेश स्थल पर, कैसिनो और क्रूज नौकाओं के पास और पालवम में चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम के पास लगवाए गए हैं।

PETA US ईसाई धर्म का पालन करने वालो के लिए PETALAMBS.com नामक एक संदर्भ स्रोत पेज चलाता है। BBC के अनुसार, “ईसाई धर्म को मानने वाले ज़्यादातर लोग अब यह मानने लगे हैं कि मानवों का जानवरों के जीवन पर किसी तरह का अधिकार नहीं है बल्कि इंसान का यह धर्म है कि वह जानवरों के साथ उचित दयालुतापूर्ण व्यवहार करें क्योंकि वह भी जीते जागते प्राणी हैं जिन्हें हमारी तरह दुख एवं दर्द का एहसास होता है।“ लेकिन अपना फायदा देखने वाले उद्योग इन जानवरों पर गंभीर अत्याचार करते हैं जैसे मुर्गी पालन केन्द्रों में चूजों की चोंच को जला कर छोटा कर देते हैं, सूअरों को दर्दनाशक दिए बिना उनके शारीरिक अंगों को काटा जाता है, बछड़ों को उनकी माताओं से चुराया जाता है, जानवरों को जबरन गंदी एवं तंग परिस्थितियों में रहने के लिए मज़बूर किया जाता है और बूचड़खानों में खुलेआम डरे-सहमे और सजग जानवरों का काट कर हत्या कर दी जाती है।

आज ही वीगन भोजन का स्वाद लें!