असम की हथिनी जॉयमाला (जिसे जैमलयथा के नाम से भी जाना जाता है) उसके नए महावत द्वारा उसे प्लास से नोचा गया

Posted on by Erika Goyal

PETA इंडिया ने असम की हथिनी जॉयमाला (जिसे तमिलनाडु में जैमलयथा कहा जाता है) के साथ हो रहे नियमित दुर्व्यवहार को उजागर किया है जिसमे उसे हथियारों से यातनाएं देना और नए महावत द्वारा उसे प्लायर से नोचा जाना शामिल है। रिपोर्ट में यह भी चौंकने वाला खुलासा हुआ है कि जयमाला का वाइरल वीडियो जिसमें उसको ज़ंजीरों से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके चीखने और दर्द से कराहने की आवाज़े साफ सुनी जा सकती हैं, वह स्थान कृष्णन कोविल मंदिर का गर्भगृह था। इसके पहले के एक वीडियो में जोयमाला को एक कायाकल्प शिविर में दो अन्य महावतों द्वारा पिटाई किए जाने के दौरान वह दर्द से चिल्लाती हुई दिखाई दी थी।

हालांकि तमिलनाडु वन विभाग ने PETA इंडिया को हथिनी के निरीक्षण करने और उसके निष्कर्षो पर रिपोर्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था, महावत ने PETA समूह की जांच टीम को खुले तौर पर तस्वीरें और वीडियो लेने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। लेकिन हमारा जांच दल गुप्त रूप सबूत जुटाने में कामयाब रहा। जयमाला के साथ होने वाली यह क्रूरता इतनी नियमित प्रतीत होती है कि महावत ने जांच दल के सामने ही जयमाला को नियंत्रित करने हेतु उसकी त्वचा को नोचने के लिए सरोते (प्लायर) का इस्तेमाल किया। जयमाला को दिन के 16 घंटे तक दोनों पैरों में जंजीरों से बांध कर रखा जाता है उसी शेड में बहुत से अंकुश भी पाए गए। जिन चार घंटों तक निरीक्षण वहाँ मौजूद थे, उस दौरान जयमाला को भोजन व पानी नहीं दिया गया। क्यूंकी जयमाला को अधिकांश समय तक कंक्रीट के बने पक्के फर्श पर बिताने के लिए मजबूर किया जाता है इसलिए उसके पैर दर्दनाक रूप से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु और पूरे भारत में ऐसी कई घटनाएँ हैं जिनमे बंदी हाथियों ने यतनाओं से भरे जीवन से तंग आकार अपने महावतो को मार डाला है। उदाहरण के लिए ‘दीवानाई’, जो भी असम की थी और उसने मदुरई के सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अपने महावत को ही  मार डाला था। उसी तरह ‘मासिनी’ जिसे त्रिची के समयपूरम मरियम्मन मंदिर में रखा गया था और ‘मधुमती’ जिसे मदुरई के मंदिर के उत्सव में इस्तेमाल किया जाता था, इन्होने ने भी अपने महावतों की हत्या कर दी थी।

PETA इंडिया द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों एवं जयमाला की पिटाई के दो वीडियो वायरल होने व सरकारी निकाय “भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड” के हस्तक्षेप के बाद महावत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत FIR दर्ज की गयी थी। इसके अलावा तमिलनाडु बंदी हाथी (प्रबंधन और रखरखाव) नियम, 2011 के साथ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम (WPA), 1972 के तहत एक वन्यजीव अपराध रिपोर्ट, कथित तौर पर जुलाई में श्रीविल्लीपुथुर वन रेंज द्वारा दर्ज की गई थी।

श्रीविल्लीपुथुर नचियार थिरुकोविल मंदिर द्वारा छह माह की लीज़ अवधि समाप्त होने के बाद भी जयमाला को असम पर्यावरण और वन विभाग को वापिस नहीं सौंपा गया था। पहला वीडियो, जो फरवरी 2021 में सामने आया था उसमे देखा गया कि जेमाल्याथा को एक कायाकल्प शिविर में महावतोंद्वारा पीटा जा रहा है जिसके उपरांत कार्यवाही करते हुए तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने उक्त दोनों महावतों को निलंबित कर दिया था। तमिलनाडु के वन विभाग ने उन पर तमिलनाडु कैदी हाथी (प्रबंधन और रखरखाव) नियम, 2011 के नियम 13 और WPA, 1972 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया था। इन कार्यवाहियों के बावजूद अब हाल ही में आए दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि जेमाल्याथा के साथ दुर्व्यवहार में कोई कमी नहीं आयी व नए महावत भी उस पर लगातार  जुल्म कर रहे हैं। और अब PETA इंडिया की इस नयी रिपोर्ट  मे फिर से सामने आया है कि महावत लगातार उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

दुर्व्यवहार की शिकार हथिनी जैमलयथा को बचाने में हमारी मदद करें