PETA इंडिया के हस्तक्षेप के बाद बेलगावी में अवैध मेंढ़ा लड़ाई कार्यक्रम रद्द

Posted on by Surjeet Singh

29 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी ज़िले के श्री बीरेश्वर मंदिर, गोकाक रोड, पाटिल गली, कणबर्गी के पास एक अवैध मेंढ़ा लड़ाई कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना मिलने पर PETA इंडिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बेलगावी के पशुपालन विभाग को इस बारे में सूचित किया और उनके साथ समन्वय किया। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजकों को नोटिस भेजा, जिसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम के रद्द होने की पुष्टि करते हुए एक पोस्टर भी जारी किया और पंजीकृत प्रतिभागियों से सहयोग की अपील की।

मेंढ़ा लड़ाई में दो नर मेंढ़ों को एक-दूसरे के खिलाफ हिंसक रूप से लड़ने के लिए उकसाया जाता है। ये लड़ाइयां अक्सर खून से सनी हुई होती हैं, जिनमें पशुओं को गंभीर शारीरिक और मानसिक पीड़ा सहनी पड़ती है। इनमें हड्डियों के फ्रैक्चर, गहरे घाव और अत्यधिक तनाव जैसी समस्याएं आम हैं।

यदि आप पशुओं के प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता देखते हैं, तो यह करें: