वर्ष 2024 के होटेस्ट वेजिटेरियन सेलेब्रिटी का चुनाव करने में PETA इंडिया की मदद करें
चाहे खूबसूरत राधिका मदान की सुंदरता हो, शाहिद कपूर की बॉडी हो या आप जॉन अब्राहम को पसंद करते हो या फिर दयालु दिल और दमदार बॉडी वाले सोनू सूद को, लेकिन PETA इंडिया के “होटेस्ट वेजिटेरिन सेलेब्रिटी” प्रतियोगिता हेतु सही विजेता का चुनाव करने में आप कोई गलती ना करें। सभी खूबसूरत हैं, प्रतिभावान हैं व मनमोहक अदाओं वाले हैं लेकिन सबसे जरूरी कि इन सबके पास एक खूबसूरत दिल है क्यूंकि इन्होने शाकाहारी जीवनशैली को चुनकर पशुओं के प्रति अपने दयालु हृदय का परिचय दिया है।
हर दिन अनेकों सेलेब्रिटी शानदार स्वादों वाले शाकाहारी भोजन को अपना रहे हैं। ऐसा करके वो अनेकों मासूम जानवरों का जीवन बचा रहे हैं व पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ अपने प्रशंसकों के सामने स्वस्थ जीवन का उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे हैं। वैसे तो यह सब विजेता हैं लेकिन हम यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं हैं कि इन सब मे से कौन सबसे आकर्षक है। सबसे हॉटेस्ट सेलेब्रिटी का चुनाव करने में हमारी मदद करना चाहते हैं तो नीचे दिये फार्म को भरकर किसी एक सेलेब्रिटी का चुनाव करें।