कोविड-19 के दौरान घरेलू तथा बेघर पशुओं से संबंधित आवश्यक सवालों के जवाब

Posted on by PETA

क्या मुझे अपने कुत्ते या बिल्ली से COVID 19 के संक्रमण का खतरा है ?

 विश्व पशु स्वास्थ संगठन (OIE) के अनुसार, “आज तक इस तथ्य का कोई सबूत नहीं मिला है कि घरेलू या सामुदायिक पशु इस बीमारी के प्रसार हेतु जिम्मेदार हैं।“

COVID 19 के भारत में फैलने का मुख्य कारण मनुष्य का मनुष्य से संपर्क में आना है और बहुत कम मामलों में यह वायरस अपने संक्रमित संरक्षणदाताओं से साथी कुत्तों या बिल्लियों में फैला है। जानवरों से मनुष्यों में संक्रमण फैलने का कोई मामला अब तक सामने नही आया है।

यदि मैं कोविड-19 से ग्रसित हूँ तो अपने साथी कुत्ते या बिल्ली की देखभाल कैसे करूँ ?

कोविड-19 के लक्षणों का सामना करने वाले या इस बीमारी से पॉज़िटिव व्यक्ति को अपने घर के किसी अन्य नेगेटिव और विश्वसनीय सदस्य या दोस्त से कुछ दिनों के लिए अपने साथी जानवर की देखभाल करने का अनुरोध करना चाहिए। इसका प्रमुख कारण है कि इस बीमारी से ग्रसित लोग अत्याधिक शारीरिक कमज़ोरी का सामना करते हैं और इसी कारण वह संभवतः अपने साथी जानवर की उचित देखभाल न कर सके। इससे मनुष्यों से जानवरों में संक्रमण फैलने के बेहद कम ख़तरे को भी पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है।

विश्व पशु स्वास्थ संगठन (OIE) के अनुसार, “आज तक इस तथ्य का कोई सबूत नहीं मिला है कि घरेलू या सामुदायिक पशु इस बीमारी के प्रसार हेतु जिम्मेदार हैं।“ COVID 19 के भारत में फैलने का मुख्य कारण मनुष्य का मनुष्य से संपर्क में आना है और बहुत कम मामलों में यह वायरस अपने संक्रमित संरक्षणदाताओं से साथी कुत्तों या बिल्लियों में फैला है। जानवरों से मनुष्यों में संक्रमण फैलने का कोई मामला अब तक सामने नही आया है।

क्या मैं बेघर जानवरों को भोजन दे सकता हूँ?

हाँ! बेघर जानवर अपने भोजन के लिए, विभिन्न होटलों से निकलने वाले बचे हुए खाने पर निर्भर करते हैं और लॉकडाउन के दौरान अगर उन्हें खाना नहीं दिया गया तो वह भूख-प्यास से मर भी सकते हैं। कोई भी व्यक्ति बुनियादी सुरक्षा प्रावधानों का पालन करते हुए जैसे मास्क लगाना, दूसरों से सामाजिक दूरी का पालन करना और समय-समय पर हाथ धोकर या सैनिटाइज़ करके बेघर जानवरों को भोजन और पानी दे सकता है।

हालांकि यदि आपमे बीमारी के लक्षण है या आपकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है तो आप स्वयं को तब तक quarantine कर लें जब तक अप पूरी तरह से रिकवर नहीं जाते और आपकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती। यदि आप नियमित रूप से बेघर जानवरों को भोजन करवाने जाते हैं तो कृपया किसी दोस्त या जन पहचान वाले को आपकी जगह यह कार्य करने की ज़िम्मेदारी दें क्यूंकी खाने के लिए जो जानवर आप पर निर्भर हैं वह आपके ना आने से भूखे न रह जाएँ। बेहतर है की आप पहले से ही अपना कोई विकल्प तैयार करके रखें।

क्या मैं अपने साथी कुत्ते को बाहर सैर पर ले जा सकता हूँ?

ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसमें कोविड-19 के लक्षण न हो वह नियमों एवं बुनियादी सुरक्षा प्रावधानों का पालन करते हुए जानवरों को बाहर सैर पर ले जा सकता है।

अगर आप मे COVID के लक्षण है या आपके रिपोर्ट पोजिटिव है तो आप उपर दिया गया जवाब देखें “यदि मैं कोविड-19 से ग्रसित हूँ तो अपने साथी कुत्ते या बिल्ली की देखभाल कैसे करूँ ?”

ऐसे साथी जानवर के लिए क्या करना चाहिए जिसके पूरे संरक्षक परिवार की मृत्यु हो गई हो?

जानवरों को संरक्षण प्रदान करने वाले हर परिवार को अपने साथी जानवर के भविष्य की योजना ज़रूर बनानी चाहिए।

लेकिन अगर ऐसा करे बिना परिवार पर कोविड का कहर टूट गया है तो परिवार के सगे संबंधियों या दोस्तों को साथी जानवर को गोद लेने के लिए आगे आना चाहिए। ऐसा आपको पूर्ण इच्छा के साथ तभी करना चाहिए अगर आपके पास अपने साथी जानवर को देने के लिए समय, प्यार और अपनापन हो या फिर आप इस जानवर के लिए किसी अन्य उचित घर की तलाश भी कर सकते हैं। और अगर जरूरत हो तो किसी स्थानीय पशु अधिकार संस्था की मदद लेनी चाहिए जो उस पशु को पिंजरे में कैद न करके रखे बल्कि उचित देखभाल प्रदान करे।

यदि आप किसी ऐसे कुत्ते एवं बिल्ली को देखें जिसे उसके अभिभावकों द्वारा लावारिस छोड़ दिया गया हो, कृपया उसकी रक्षा करें और हो सके तो उसे घर ले आयें, उसे भोजन पानी देकर तब तक उसका ध्यान रखें जब तक कोई मदद नहीं पहुँच जाती। आप किसी स्थानीय सस्ता से भी मदद ले सकते हैं।

क्या मुझे अपने साथी कुत्ते या बिल्ली के मुंह पर मास्क लगाना चाहिए?

आपको कभी भी अपने साथी कुत्ते या बिल्ली के मुंह पर मास्क नहीं लगाना चाहिए। इससे उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो सकती है और जानवरों को मास्क लगाने का कोई औचित्य भी नहीं है।

सबसे बेहतर यही है की आप अपने घरेलू पशु को सभी टीके सही समय पर लगवाते रहें। किसी स्थानीय संस्था की मदद से अपने क्षेत्र के सभी सामुदायिक जानवरों की नसबंदी एवं टीकाकरन करवाएँ। जानवरों की नसबंदी करवाना बेहद जरूरी है और PETA इंडिया इसका पुरजोर समर्थन करता है क्यूंकी ऐसा करके आप उनके बेघरपन की समस्या को दूर करते हैं।

किसी को पशुओं के साथ अत्याचार करते देख मुझे क्या कार्यवाही करनी चाहिए?

आप जब भी किसी पशु के साथ अत्याचार या क्रूरता होते देखें तो इन कदमो को उठाएँ । एज़के अतिरिक्त किसी तरह की मदद के लिए कृपया PETA इंडिया के आपातकालीन नंबर (0) 98201 22602 पर संपर्क करें।