चेन्नई के पल्लवरम स्थित आर्मी क्वार्टर्स में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
चेन्नई के पल्लवरम स्थित आर्मी क्वार्टर्स में एक कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आने के बाद PETA इंडिया को एक व्हिसलब्लोअर से सूचना प्राप्त हुई। आरोप है कि यह क्रूरता आर्मी में लांस हवलदार के पद पर तैनात ए. पैदी राजू द्वारा की गई। इस मामले में PETA इंडिया ने ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया के समरन तमरई और सिद्धार्थ के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए पल्लवरम थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 325 के तहत FIR दर्ज करवाई। घटना से संबंधित CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से आरोपी ए. पैदी राजू को निर्दयता से कुत्ते को डंडे से पीटते हुए देखा जा सकता है, जब तक कि वह गंभीर चोटों के कारण दम नहीं तोड़ देता। FIR में उनका नाम दर्ज किया गया है। सेना ने भी इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया है।
PETA इंडिया पशु क्रूरता के अपराधियों की मनोदशा का मूल्यांकन और काउंसलिंग की सिफारिश करता है क्योंकि पशुओं के प्रति शोषण के कृत्य एक गहरी मानसिक अशांति को इंगित करते हैं। शोध से पता चला है कि जो लोग पशुओं पर क्रूरता करते हैं, वह अक्सर आगे चलकर अन्य पशुओं व मनुष्यों को भी चोट पहुंचाने का प्रयास करते हैं। फोरेंसिक रिसर्च एंड क्रिमिनोलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि “जो लोग पशु क्रूरता में शामिल होते हैं, उनके अन्य अपराध करने की संभावना 3 गुना अधिक होती है, जिसमें हत्या, बलात्कार, डकैती, हमला, उत्पीड़न, धमकी और नशीली दवाओं/मादक द्रव्यों का सेवन शामिल है।”
सामुदायिक कुत्तों को लोग गोद नहीं लेते जिसके चलते वह अक्सर मानव क्रूरता का शिकार होते हैं या फिर सड़कों पर वाहनों के नीचे आकर दर्दनाक मौत मरते हैं और आमतौर पर भुखमरी, बीमारी या चोट से पीड़ित रहते हैं। हर साल, कई सामुदायिक पशु आश्रयघरों में चले जाते हैं, जहां वे पर्याप्त अच्छे घरों की कमी के कारण पिंजरों या केनेल में पड़े रहते हैं। इस समस्या का समाधान सरल है: नसबंदी क्योंकि एक मादा कुत्ते की नसबंदी करने से छह वर्षों में 67,000 बच्चों के जन्म को रोका जा सकता है, और एक मादा बिल्ली की नसबंदी करने से सात वर्षों में 4,20,000 बच्चों के जन्म को रोका जा सकता है।
पशु क्रूरता के खिलाफ़ रिपोर्ट करें पशु शोषणकारियों के खिलाफ़ मज़बूत दंड प्रावधानों की मांग करें