PETA इंडिया ने BJP और कांग्रेस से वर्ष 2024 के चुनाव घोषणापत्र में पशु कल्याण को शामिल करने का आग्रह किया

Posted on by Erika Goyal

PETA इंडिया ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्षों को पत्र भेजकर उनसे आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी पार्टियों के वर्ष 2024 के चुनाव घोषणापत्र में पशु कल्याण को सम्मलित करें जिसमें पशुओं को बेहतर संरक्षण प्रदान करने हेतु मौजूदा नीतियों और क़ानूनों में ज़रूरी बदलाव कर उन्हें अपडेट करना एवं पशुओं के साथ क्रूरता करने वालों के खिलाफ़ मज़बूत दंड प्रावधान निर्धारित करना शामिल है। PETA इंडिया द्वारा यह भी उल्लेखित किया गया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960, साठ वर्षों से भी अधिक पुराना है और पशुओं के हित में इसे तात्कालिक रूप से अपडेट करने की आवश्यकता है। पार्टियों से अनुरोध किया गया है कि पशुओं पर क्रूरता करने वालों के खिलाफ जुर्माना राशि को वर्तमान समय के अनुसार बढ़ाया जाए, जेल की सज़ा का प्रावधान जोड़ा जाए और अपराधियों पर भविष्य में निजी या व्यावसायिक कारणों से पशु पालन पर रोक लगाई जाए।

PETA इंडिया द्वारा पार्टियों के घोषणापत्र में पशु कल्याण मुद्दों को शामिल करने के लिए की गई अन्य सिफारिशों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • पशु परीक्षणों को चरणबद्ध तरीके से कम करने के लिए उचित नीति का निर्माण करना और गैर-पशु अनुसंधान और परीक्षण विधियों के विकास के लिए फंडिंग को प्राथमिकता देना
  • भारत में वीगन खाद्य पदार्थों और वीगन चमड़े के उत्पादन को प्राथमिकता देना
  • उड़ने वाले पक्षियों को पिंजरे में कैद करने पर रोक लगाना
  • सर्कस में प्रदर्शन करने हेतु बाध्य किए जाने वाले पशुओं के प्रयोग पर रोक लगाना
  • पेट शॉप और ब्रीडर्स के ज़रिए पशुओं की बिक्री पर रोक लगाना और जनता को बेघर कुत्तों और बिल्लियों को शरण देने वाले आश्रयों से पशु गोद लेने हेतु प्रोत्साहित करना
  • पशुओं, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के हित में, पशु उत्पादित खाद्य पदार्थों की खपत को कम करने के लिए कार्य योजना विकसित करना
  • स्कूलों में मानवीय शिक्षा को अनिवार्य बनाना

जानवर किसी भी तरह से हमारा दुर्व्यव्हहार सहने के लिए नही हैं

अपने राजनीतिक घोषणापत्र में जानवरों के लिए बेहतर सुरक्षा का वादा करने के लिए अपने स्थानीय राजनेताओं को प्रोत्साहित करें