बीमार और कुपोषित

PETA-एशिया की टीम द्वारा जांच किए सभी फार्म में, गधों को छोटे गंदे कंक्रीट के फर्शवाले बाड़ों में रखा गया था। उन्हें घर के बाहर रखा गया था और सुरक्षा के नाम पर केवल टिन की छत डाली गई थी। ज्यादातर गधे अपने खुद के मल-मूत्र में खड़े रहते हैं। उनके पास पीने के लिए केवल गंदा और काई जमा हुआ पानी ही उपलब्ध था। एक गधा इस हद तक कुपोषित था कि उसकी पसलियां भी बाहर निकली हुई थीं। एक अन्य मादा इतनी बीमार थी कि वह चल नहीं सकती थी, इसलिए उसे ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर और खींचकर दूर लेजाकर पटक दिया गया। श्रमिकों ने निरीक्षण टीम को खुलासा किया कि वे पर्यावरण निरीक्षकों द्वारा उनपर जुर्माना लगने या उन्हें बंद कर देने को लेकर चिंतित थे। जहां गधे बिकते हैं उस बाज़ार में निरीक्षण टीम ने पाया कि भीषण गर्म धूप में खचाखच भरे बाड़े में सैकड़ों जानवर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए मजबूर थे कि कब उन्हें खरीद कर काटने के लिए फार्म में भेजा जाएगा। डरे सहमे गधों को लाठी से पीटा जा रहा था। इनमें से एक खुले रह गए गेट से भागने की कोशिश करने की नाकाम कोशिश में पिटाई खाने के कारण चिंघाड़ रही थी।

लाठी से अंधाधुंध पीटना और मार डालना

ख़ौफ़नाक जीवन के अंत में, उन्हें सबसे अमानवीय तरीके से मार दिया जाता है। फुटेज में श्रमिक एक गधे के माथे पर एक हथोड़े से प्रहार करते दिखाई दे रहा है और फिर जानवर का गला काटते हुए दिखाया गया है। कुछ गधे क्रूरता से पीटे जाने के बाद भी सांस ले रहे हैं और हिल-डुल रहे हैं। आज बाजार तेजी से वृद्धि कर रहा है, और ईजियो स्नैक्स, कैंडी जैसे खाद्य और पेय पदार्थों के अलावा सौंदर्य उत्पादों में भी पाया जाता है। आपूर्ति पूरी करने के लिए अब एशिया के दूसरे देशों, मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका से गधों को चीन में आयात किया जा रहा है जबकि पाकिस्तान और 10 अफ्रीकी देशों ने चीन द्वारा वित्त पोषित बूचड़खानों को बंद कर दिया है और चीन को गधे की खाल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने वाली नीतियों को लागू किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देश शर्मनाक तरीके से एक सजीव-जानवर के निर्यात व्यवसाय खोलने पर विचार कर रहे हैं। यह उद्योग गधों की काला बाजारी को हवा दे रहा है। लोग चीन के मेडिकल बाजार से मुनाफा कमाने के लिए बहुत से गधों को अवैध रूप से चोरी कर रहे हैं, या काट रहे हैं। मांग इतनी ज्यादा है कि घोड़े, सूअर, और गाय, जैसे अन्य जानवर भी अब नकली ईजियो के उत्पादन के लिए समान रूप से क्रूरतापूर्ण दुर्पयोग किए जा रहे हैं।
डॉ ली यूमिंग के अनुसार: “ईजियो” के बारे में एक गलत धारणा है। दरअसल यह पारंपरिक चिकित्सा के अपने लंबे इतिहास के बावजूद ब्लड सर्कुलेसन में सुधार करने वाली सबसे प्रभावी दवा नहीं है। आजकल, आधुनिक और हर्बल दवाइयों समेत, कई अन्य विकल्प मौजूद हैं जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बहुत अधिक प्रभावी हैं। “

आप क्या कर सकते हैं

ज्यादातर लोगों को इस बात का अंदाजा तक नहीं है कि इस क्रूर उद्योग में गधे इतनी भयावह हद तक पीड़ित हैं या कि यह अब भी जारी है। कृपया इस जानकारी और वीडियो को दूसरों के साथ साझा करें।

चीन में चमड़े के लिए, गधों कि सिर पर हथोड़ों से प्रहार किए गए और गले काट दिए गए

लक्ष्य +
  • - -
बोल्ड लैटर में लिखे स्थानों को भरना अनिवार्य है।
View Message +