PETA इंडिया द्वारा बचाए गए बच्चे को एक प्यार भरे घर की ज़रूरत है

Posted on by Shreya Manocha

PETA इंडिया द्वारा हाल ही में बचाए गए कुत्ते, बॉक्सर से मिलिए!

इस कुत्ते को किसी निर्माणाधीन साइट पर, एक छोटे सी कोठरी में दिन के चोबीसों घंटे कैद रखा गया था। इसे धूल-मिट्टी और अन्य निर्माण सामग्री में साँस लेने के लिए मजबूर किया गया जो बॉक्सर प्रजाति के कुत्तों के लिए विशेष रूप से खतरनाक है क्योंकि यह पहले से ही श्वसन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त होते हैं। इस पीड़ित कुत्ते को दिन में केवल एक बार भोजन दिया जाता था और कभी भी सैर के लिए बाहर नहीं ले जाया जाता था।

यह कुत्ता पूरी तरह से अकेला रह रहा था और इसके साथ बातचीत करने वाला कोई नहीं था। बॉक्सर को एक मिलनसार और स्नेही कुत्ता होने के बावजूद घंटों रोते और भौंकते हुए सुना जा सकता था। जब PETA इंडिया की इसकी स्थिति के बारे में पता चला, तो हमारी क्रुएल्टी रिस्पांस टीम उनके बचाव के लिए पहुंची। अब इसकी नसबंदी और टीकाकरण कराया जा चुका है।

अगर आप इन प्यारे बच्चों को वह प्यार एवं दुलार दे सकते हैं जिसकी वह असल हक़दार है तो कृपया हमसे [email protected] पर मेल करके या 70459 22026 पर फोन करके संपर्क करें। PETA इंडिया द्वारा इन्हें मुंबई के आसपास या एक दिन की ट्रेन दूरी से हमारे खर्चे पर आपके पास भेजा जा सकता है। इस पशु के शुरुआती टीकाकरण का ख़र्च PETA इंडिया द्वारा उठाया जाएगा।

पशुओं को गोद लेने से जानवरों की जान बचाई जा सकती हैं एवं पशु बेघरी की समस्या से भी लड़ा जा सकता है। कृपया जानवरों की ख़रीदारी न करें एवं उन्हें गोद लें।

मैं पशुओं को गोद लेने के बजाय उन्हें खरीदने की शपथ लेता हूँ!