कार्पोरेट अफेयर्स लायजन

रिक्त पद से संबंधित जानकारी

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया कॉरपोरेट नीतियों को पशुओं के हित में प्रभावित करने के लिए अपने मुंबई में कॉर्पोरेट अफेयर्स लायजन के पद पर नियुक्ति कर रहा है।

जॉब का प्रकार फुल टाईम

 जॉब का स्थान : दिल्ली अथवा मुंबई

 रिपोर्टिंग ऑफिसर :चीफ़ कॉर्पोरेट अफैयर्स

 मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • कंपनियों व सामान्य जनता को जानवरों के साथ अधिक मानवीय व्यवहार करने के लिए प्रेरित करने हेतु बनाई गई विभिन्न परियोजनाओं को प्रारम्भ व क्रियान्वित करना
  • PETA के काम को आगे बढ़ाने के लिए कंपनियों में संबंधित लोगों के साथ प्रभावी संपर्क बनाए रखना
  • पशु-कल्याण मुद्दों पर कॉर्पोरेट पदों से संबंधित अनुसंधान कार्य करना
  • अभियान एवं योजनाए बनाना तथा उनका प्रबंधन व निष्पादित करना
  • जानवरों की सुरक्षा के मुद्दों की वकालत करने तथा अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनियों के साथ काम करने के नए और रचनात्मक तरीके खोज़ना।
  • PETA इंडिया में विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करना जिनमें अभियानों, मीडिया, मशहूर हस्तियों और ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ काम करना शामिल है।
  • पत्र, फोन कॉल और बैठकों के माध्यम से निगमों के अधिकारियों के साथ संपर्क करना।
  • कंपनी में पशु-कल्याण से संबंधी कुछ परिवर्तन करने हेतु कंपनी के अधिकारियों को उचित दस्तावेज़ भेजना एवं संवाद करना।
  • अनुरोध आने पर मीडिया एवं सामान्य बैठकों में PETA का प्रतिनिधित्व करना।
  • रणनीति विकसित करने हेतु बैठकों में भाग लेना।
  • आवश्यकतानुसार बैठकों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु यात्रा करना।
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपी गयी अन्य जिम्मेदारियों का वहन करना

आवेदन की ज़रूरी अवश्यकताएँ

इस पद पर आवेदन करने हेतु निम्नलिखित योग्यताओं की पूर्ति करना आवश्यक है:

  • संबन्धित क्षेत्र में स्नातक उपाधि
  • संबन्धित क्षेत्र में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव
  • PETA के अभियानों तथा पशु अधिकारों की जानकारी

कौशल एवं क्षमताएं

  • प्रस्तुतिकरण, आपत्तियों को दूर कर कंपनियों के साथ डील कर सकने की क्षमता
  • रचनात्मक रूप से काम करने और नई रणनीतियों और विचारों को सृजित करने की क्षमता
  • स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता
  • शानदार लेखन और मौखिक संवाद कौशल
  • एक साथ कई परियोजनाओं को व्यवस्थित और प्रबंधित करने की क्षमता
  • दबाव में अच्छी तरह से काम करने और समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने की क्षमता
  • पेशेवर तरीके से विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करने और संवाद करने की क्षमता
  • पेशेवर तरीके से संगठन का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता
  • संस्था व कार्य संबन्धित गोपनीय जानकारियों को विवेकपूर्ण तरीके से संभालने की क्षमता
  • संस्थागत कार्यो हेतु यात्रा करने की इच्छा व क्षमता
  • वीगन/शाकाहारी जीवन शैली का पालन
  • PETA की विचारधारा का समर्थन एवं संबन्धित मुद्दों की वकालत करने की क्षमता

आवेदन कैसे करें

इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।